उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में फरार आरोपी और बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) जल्द की पकड़ा जा सकता है. जांच एजेंसियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उसकी लास्ट लोकेशन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad of Bengal) और उसके आसपास मिली है. इसी खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस की टीम पिछले तीन दिनों से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में छापेमारी कर रही है.
बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है. उस पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि गुड्डू ने अपना हुलिया बदल लिया है. उसने दाढ़ी बढ़ा ली है ताकि उसे आसानी से पहचाना न जा सके. ऐसी भी संभावना है कि वो किसी और मामले में सरेंडर भी कर सकता है.