Gujarat News: गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में 15-17 साल की छह नाबालिग छात्राएं तेज रफ्तार ट्रक से कूद गईं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर और पांच अन्य सवारियों ने कथित तौर पर उनके साथ छेड़खानी की.
पुलिस अधीक्षक इम्तियाज शेख ने बताया कि मंगलवार शाम को जब लड़कियां छेड़खानी करने वालों से खुद को बचाने की कोशिश में ट्रक से कूदने लगीं तो, उसी दौरान ड्राइवर सुरेश भील ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क से नीचे उतरकर पलट गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कूदने वाली लड़कियां मामूली रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि ट्रक पर सवार लोगों ने लड़कियों से कैश और अन्य सामान भी छीन लिया.
Gurugram News: गुरुग्राम में 27 साल की मॉडल का मर्डर, BMW में शव को लेकर भागे हत्यारे