Gujarat News: गुजरात के सूरत में तीन बच्चों समेत एक परिवार के सात लोग अपने घर पर मृत पाए गए. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें कहा गया है कि परिवार आर्थिक तंगी की वजह से ये कदम उठा रहा है. पुलिस ने बताया कि सातों शव अदजान इलाके के एक अपार्टमेंट में पाए गए. पुलिस के मुताबिक 6 लोगों की मौत जहर खाने से हुई है. एक का शव फंदे से लटका हुआ मिला.
पुलिस ने बताया कि ठेकेदार के रूप में काम करने वाले 37 साल के मनीष सोलंकी को फंदे से लटका हुआ पाया गया, जबकि तीन बच्चों सहित उनके परिवार के छह सदस्यों के शव घर के बिस्तर और फर्श पर पड़े पाए गए.
बताया जा रहा है कि मनीष सोलंकी ने खुद को फांसी लगाने से पहले अपने परिवार के सदस्यों को जहर दे दिया.
Rajasthan news: उदयपुर के डायमंड कॉम्प्लेक्स में दो महिलाओं के शव बरामद, हत्या की आशंका