Gujarat boat tragedy: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को एक झील में नाव पलटने से 12 छात्रों और 2 शिक्षकों की मौत के बाद 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हरनी पुलिस स्टेशन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नाव की सवारी की पेशकश करने वाले लोगों ने लापरवाही बरती. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा संबंधी जानकारी देने वाला कोई बोर्ड नहीं था और नाव पर अनुमति से अधिक लोगों को बैठाया गया.
पुलिस ने कहा कि कुछ छात्रों को लाइफ जैकेट भी नहीं दी गई. पुलिस ने आगे कहा कि नाव की सवारी की पेशकश करने वाले लोगों ने यह जानते हुए भी कि इससे जानमाल का नुकसान हो सकता है, गैर-जिम्मेदाराना और लापरवाही भरा व्यवहार किया.
बता दें कि गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में एक झील में गुरुवार को नाव पलट जाने से उसमें सवार 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचा लिया गया.
Watch: दारोगा के पास बैठकर हीटर से हाथ-पैर सेंकने लगा बंदर, कमिश्नर ऑफिस का वीडियो वायरल