एक बार फिर बोरवेल (borewell) में बच्चे के गिरने और उसके रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) की खबर चर्चा में है. घटना की जगह गुजरात (Gujarat) का सुरेंद्रनगर जिला, वक्त रात के 8 बजे, बोरवेल (borewell)की गहराई 300 फीट और मासूम की उम्र महज 18 महीने. हालांकि, राहत की बात ये है कि करीब 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को सुरक्षित निकाल लिया गया और अस्पताल में उसकी हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें: Bihar: चलती ट्रेन में चंद सेकेंड में लूटा मोबाइल...देखें 'Live Video'
बोरवेल में कैसे गिरा बच्चा?
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात दूदापुर गांव में एक खेत में खेल रहा डेढ़ सा का मासूम 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया, इसी खेत में उसके माता-पिता भी काम कर रहे थे, कुछ देर तक जब बच्चा उन्हें नहीं दिखा तो वो उसे आसपास खोजने लगे.फिर बोरेवेल से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने प्रशासन और ग्रामीणों को खबर दी.
जिसके बाद मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और स्थिति को देखते हुए सेना की मदद मांगी. जब जवान वहां पहुंचे तो देखा कि बच्चा बोरवेल में करीब 25-30 फीट पर फंसा है. इसके बाद करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद रात 10.45 बजे बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला गया. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया और अब बच्चे की हालत स्थिर है. (ANI Inputs)