Gujarat News: गुजरात के एक स्कूल में 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रही छात्राओं में से कुछ के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र की प्रशासक ने उनकी बच्चियों को हिजाब (hijabs) उतारने के लिए बाध्य किया. इसके बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्र की प्रशासक इलाबेन सुरतिया को हटाने का आदेश दे दिया. सुरतिया स्कूल की प्रिंसिपल भी हैं.
अभिभावकों के मुताबिक, भरुच जिले के अंकलेश्वर में निजी 'लायंस स्कूल' में बुधवार को गणित की परीक्षा शुरू होने से पहले यह घटना घटी. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी स्वाति रावल से भेंट की, जिसके बाद उन्होंने (रावल ने) परीक्षा केंद्र प्रशासक के खिलाफ कार्रवाई की.
गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थियों के कपड़े को लेकर कोई विशिष्ट नियम नहीं है तथा वे किसी भी 'शालीन' परिधान में परीक्षा दे सकते हैं. बोर्ड ही 10वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है.
इलाबेन सुरतिया ने कहा, ''नियमों के अनुसार सभी विद्यार्थियों के चेहरे वीडियो रिकार्डिंग में स्पष्ट नजर आने चाहिए. यही कारण है कि हमने लड़कियों से परीक्षा शुरू होने से पहले हिजाब उतारने को कहा, ताकि परीक्षा के दौरान हमें उन्हें परेशान न करना पड़े तथा अन्य परीक्षार्थी भी परेशान न हो.''
Mamata Banerjee injured: ममता बनर्जी के माथे पर लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती, TMC ने की ये अपील