Evening News Brief: स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, गहलोत सरकार मुश्किल में?

Updated : Aug 16, 2022 08:03
|
Editorji News Desk

1-पीएम मोदी ने लाल किले से पेश किया ब्लूप्रिंट

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने 76वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर लगातार 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया. राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के प्रति पूरी दुनिया का नजरिया बदल चुका है. इस मौके पर उन्होंने अगले 25 सालों का ब्लूप्रिंट देश के सामने रखा. साथ ही 5 प्रण के बारे में भी बताया.

2-PM की परिवावाद  वाली टिप्पणी पर राहुल ने दिया जवाब
कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.  पीएम ने लाल किले से दिए अपने भाषण में कहा था कि भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद दो बड़ी चुनौतियां हैं जिनका देश आज सामना कर रहा है. इसके बारे में जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."

3-स्वतंत्रता दिवस: नीतीश कुमार का नौकरियों पर बड़ा ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया. नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार 20 लाख नौकरी और रोजगार के लिए काम करेगी.  

4-स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra patel) ने स्वतंत्रता दिवस  के मौके पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. पटेल ने कहा कि 7वें वेतन आयोग के तहत गुजरात सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए को 3 फीसदी बढ़ाया जा रहा है. बढ़ा महंगाई भत्ता 01 जनवरी 2022 से लागू होगा.

ये भी पढ़ें-Sonia Gandhi का मोदी सरकार पर हमला, 'स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को तुच्छ साबित करने पर तुली सरकार'

5-दलित छात्र की मौत पर गहलोत सरकार के विधायक का इस्तीफा
जालौर में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र (Dalit Student) की मौत को लेकर गहलोत सरकार चौतरफा घिर गई है. कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने गहलोत को अपना इस्तीफा भेजकर सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पीड़ित परिवार के घर जाने का ऐलान किया है.

6- छत्तीसगढ़ के कांकेर में घर की दीवार ढही, 5 की मौत
 छत्तीसगढ़ (Chattishgarh) के कांकेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बस्तर के पखांजूर इलाके में घर की दीवार ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में माता-पिता और तीन मासूम बच्चियां शामिल हैं.

7-म्यांमारः आंग सान सू की को 6 साल की और सजा
म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को कोर्ट ने फिर से 6 साल की और सजा सुनाई है. तख्तापलट के बाद से उन्हें अब तक कुल 17 साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है.  इस फैसले के बाद 77 साल की सू की के समर्थकों में गुस्सा भड़क सकता है.

8-मुकेश अंबानी को फोन पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को फोन पर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 55 साल का है और उसका नाम विष्णु भौमिक बताया जा रहा है. आरोपी शख्स ने सोमवार को रिलायंस हॉस्पिटल में फोन किया था. उसने  मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

9-रवींद्र जडेजा का CSK से अलग होना तय-रिपोर्ट
आईपीएल की चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का एक दूजे से अलग होना अब लगभग तय हो गया है. एक अंग्रेजी न्यूज पेपर ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दोनों के बीच आईपीएल-15 से ही कोई संपर्क नहीं है और वे दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले हैं.

10- Laal Singh Chaddha:बायकॉट के बाद भी चौथे दिन बढ़ा कलेक्शन
बायकॉट के ट्रेंड के बीच आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा चौथे दिन डबल डिजिट के आंकड़े तक पहुंच गई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया," रविवार को 10 करोड़ तक कमाने में सफल रही." 4 दिन में फिल्म ने 37.96 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 

ये भी पढ़ें-Independence Day: कांग्रेस ने निकाली आजादी गौरव यात्रा, बोलीं प्रियंका- राजनीति नहीं देश के लिए हों एकजुट

Bhupendra PatelGujaratIndependence Day 2022

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?