पीएम मोदी (PM Modi) के भाई सोमा मोदी (Soma Modi) ने पीएम मोदी को थोड़ा आराम करने की सलाह दी है. वह सोमवार को दूसरे चरण में अहमदाबाद (Ahmadabad) में वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि 2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते. मैंने पीएम से कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए.
गुजरात के मतदाताओं को दिया संदेश
गुजरात चुनाव को लेकर सोमा मोदी ने कहा कि मतदाताओं को संदेश देना चाहता हूं कि अपने मत का सही उपयोग करें और ऐसी पार्टी को वोट दिया जाए जो देश की उन्नति करे. बता दें कि आज यानी 5 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. वहीं, वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.