Gujarat Election: गुजरात के नॉर्थ जामनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा जडेजा (Rivaba) के लिए कैंपेन करने अब उनके पति और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja's road show) भी मैदान में उतर गए हैं. मंगलवार को रविंद्र जडेजा ने जामनगर के विभिन्न इलाकों में रोड शो किया और बाइक रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व विधायक बीजेपी में हुईं शामिल
इस दौरान जीप पर सवार रविंद्र जडेजा लोगों का अभिवादन करते दिखे और उनके पीछे बाइक सवार बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली चलती दिखी. इस रोड शो में रविंद्र को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी और उनकी लोकप्रियता देखने को मिली. हर उम्र के लोगों में रविंद्र को देखने की उत्सुकता नजर आई, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी रविंद्र की झलक पाने के जामनगर में जुट गए.
इतना ही नहीं, रविंद्र के स्वागत में कहीं लोगों ने छत और बालकनी से उनपर फूलों की बारिश की तो कहीं पटाखे जलाकर उनका स्वागत किया. इस बीच रविंद्र जडेजा भी कुछ फैंस को ऑटोग्राफ देते और हाथ मिलाते दिखे.