गुजरात के सूरत में गुरुवार की सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के पास टैंकर से गैस का रिसाव हुआ...जिसके बाद मिल के 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्य़ादा लोग गंभीर हालत में हैं.
प्रिटिंग मिल के प्रोडक्शन मैनेजर का दावा है कि मिल के बाहर केमिकल से भरा टैंकर खड़ा था. इसका पाइप ड्रैनेज लाइन में डाला गया था. इससे निकले केमिकल में हुए रिएक्शन के कारण गैस बनी और आसपास फैल गई. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें: PM की सुरक्षा में चूक: Akali Dal और AAP के साथ जाखड़ ने भी चन्नी को घेरा, कहा- यह पंजाबियत के खिलाफ
जिस जगह ये हादसा हुआ है वो सचिन जीआईडीसी औद्योगिक इलाका है. सूरत के सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि जिन मरीजों को जरूरत है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जा रहा है. उनके लिए स्पेशल 5डी में वॉर्ड बनाया गया है.