देश के कई राज्यों में भारी बारिश (heavy rains) और बाढ़ ( flood) का कहर देखने को मिल रहा है. गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra), हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक समेत मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मौसम विभाग (weather forecast) ने 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. सैलाब के रौद्र रूप की जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वह नासिक की है. यहां गोदावरी नदी का पानी बढ़ने से आसपास स्थित मंदिर तक डूब गए.
वहीं बात गुजरात की करें तो यहां भारी बारिश और बाढ़ के चलते हाल बेहाल बना हुआ है. राज्य में बाढ़ के चलते अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश और नदियों का पानी घरों और दुकानों में भर गया है. और बड़ी संख्या में पशुओं की मौत भी हुई है. छोटा उदयपुर में भारी बारिश और बाढ़ के चलते नदी किनारे बना मंदिर देखते ही देखते पानी में बह गया. वहीं कुछ ऐसा ही हाल राजकोट का है, यहां सड़के समंदर बनी हुई हैं. यहां सिविल अस्पताल में भी बारिश का पानी भर गया. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनडीआरएफ के जवानों ने अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया है, जबकि 468 लोगों को रेस्क्यू किया गया. गुजरात में बाढ़ जैसे हालात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है और केंद्र सरकार से मदद मुहैया करवाने का पूरा भरोसा दिया है.