Gujarat News: देशभर के तमाम रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर शनिवार शाम भारी भीड़ देखने को मिली. लोग दिवाली से पहले अपने घर जाने के लिए बेताब थे. इसी दौरान भारी भीड़ की वजह से सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई. इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पश्चिम रेलवे वडोदरा डिवीजन की पुलिस अधीक्षक सरोजिनी कुमारी ने ये जानकारी दी है.
बता दें कि पूरे देश में आज यानि 12 नवंबर को दिवाली की धूम है. कई दिनों पहले से ही दिवाली के बाजार सज गए हैं. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में भी इस वजह से भारी भीड़ देखी जा रही है.
Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में एक साथ जले 22 लाख से ज्यादा दीये, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड