Gujarat News: गुजरात में 24 घंटों में गरबा करते समय कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जिसको देखते हुए सरकार ने अस्पतालों को पूरी तरह तैयार रहने को कहा है.
इंडिया टुडे ने 21 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि मरनेवालों में 13 साल के युवक से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल हैं. आपको बता दें कि 17 साल के लड़के की गरबा के दौरान 21 अक्टूबर को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गयी. इससे पहले 13 साल के एक लड़के की गरबा के दौरान मौत हो गई वो बड़ौदा के दाभोई का रहने वाला था.
राज्य सरकार ने गरबा स्थलों के पास के सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट जारी कर उनसे हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया है.
गरबा आयोजकों को आपातकालीन स्थिति में कार्यक्रमों में तेजी से प्रवेश करने के लिए एम्बुलेंस के लिए गलियारे बनाने के भी निर्देश दिये गये हैं
Viral: ऑफिस में गरबा का वीडियो वायरल, इंटरनेट यूजर्स ने पूछा ये सवाल