गुजरात के वडोदरा जिले के सांवली तहसील में (Neoseal) नेओसील नाम की कंपनी में भीषण आग लग गई जिससे काला धुआं आसमान में छा गया. ये कंपनी सॉल्यूशन बनाने का काम करती है. कंपनी के अंदर प्लास्टिक और मेटल स्क्रेप के मटीरियल थे जिसके चलते आग बहुत तेजी से फैली. आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग इतनी भयानक थी कि इसे मेजर कॉल घोषित किया गया.
वडोदरा से 10 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगाए गए. फायर विभाग ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यहां तेज हवा बह रही है इसलिए आसपास की कंपनियों को बचाना भी दमकलकर्मियों के लिए चुनौती बन गया है.
ये भी देखें: बाढ़, भूस्खलन के बीच हिमाचल में 2 दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट