गुजरात के पोरबंदर में भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों के बीच झड़प की घटना सामने आई है , इस दौरान फायरिंग में दो जवानों को गोली लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि दो जवान घायल हो गए.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पहले बहसबाजी हुई और उसके बाद झड़प हुई.
ये भी देखें: सत्येंद्र जैन के बैरक का एक और वीडियो आया सामने, जेल रूम की सफाई करते दिखे लोग
झड़प के दौरान ही इनमें से एक जवान ने फायरिंग कर दी जिससे दो जवानों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि जवानों के बीच झड़प किस बात पर हुई और उसे इतना गुस्सा कैसे आया? घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लिया गया है.
ये भी देखें: अमित शाह बोले- वोट बैंक की वजह से कांग्रेस ने कभी आतंकी हमलों की निंदा नहीं की
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि ये जवान चुनाव की ड्यूटी के लिए आए थे जिसमें एक जवान ने अपने ही साथियों पर AK-56 से फायरिंग की.जब ये फायरिंग की घटना हुई तब कोई भी जवान ड्यूटी पर नहीं था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मृतक जवानों के करीबियों और दूसरे जवानों से भी पूछताछ कर रहे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी आ गया है.