अहमदाबाद (Ahmedabad)के कर्णावती क्लब चल रहे गरबा कार्यक्रम में गैर हिंदुओं के मौजूद होने पर बजरंग दल(Bajrang Dal) ने जमकर हंगामा किया. जानकारी की मानें तो बजरंग दल के कार्यकर्ता गरबा कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान कर्णावती क्लब के गरबा कार्यक्रम में उन्हें चार मुस्लिम युवक मिले. हालांकि मौके से तीन युवक तो भागने में कामयाब हुए, मगर एक युवक को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने के बाद भगा दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अहमदाबाद में गरबा कार्यक्रम में बजरंग दल का हंगामा
ये भी देखें: फौजी ने वीडियो कॉल कर आतंकी को जान बचाने का मौका दिया, नहीं माना तो मारा गया
इस पूरी घटना पर बजरंग दल का कहना है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को लुभाने और गलत इरादे से गरबा कार्यक्रम में शामिल होते हैं. जिसकी वजह से उनको ये फैसला लेना पड़ा. बजरंग दल का कहना है कि गरबा स्थल इनके लिए लव जेहाद का भी अड्डा बनते जा रहे हैं. ऐसे में इसे रोकना हमारी जिम्मेदारी है. हालांकि, मामले को लेकर पुलिस में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
गैर हिंदुओं के मौजूद होने पर बजरंग दल ने जमकर काटा हंगामा
ये भी देखें: क्या है PFI पर बैन की इनसाइड स्टोरी? कब और कैसे बना प्लान
बता दें कि कोरोना की पाबंदियों के चलते दो साल बाद गुजरात में नवरात्रि के साथ गरबा का आयोजन हो रहा है. हालांकि बजरंग दल ने गरबा कार्यक्रमों में दूसरे धर्म के लोगों की एंट्री को लेकर पहले ही धमकी दी थी. इसी के तहत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कई गरबा मैदानों में चेकिंग अभियान चला रहे हैं.