Gujarat News: लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई अनोखे आइडियाज लेकर आते हैं...लेकिन अब एक अनोखा ही मामला सामने आया है...गुजरात के बड़ोदरा में आने वाले 11 जून को एक शादी होने जा रही है..जिसमें मंडप भी होगा, फेरे भी होंगे, बाराती भी होंगे, दुल्हन भी होगी...लेकिन दूल्हा नहीं होगा...चौंकिए नहीं...ये सच है
दरअसल वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु ने खुद से ही शादी करने का फैसला लिया है. उसे दूसरी लड़कियों की तरह दुल्हन बनने का शौक तो है लेकिन वो खुद के ही प्यार में दिवानी है...लिहाजा वो खुद से शादी कर रही हैं. इस शादी में सिंदूर दान भी होगा... बिंदु खुद के द्वारा ही खुद के लिए लिखी गई 5 कसमों के साथ शादी करेंगी. इतना ही नहीं शादी के बाद वे हनीमून मनाने के लिए गोवा भी जाएंगी... हैरानी की बात ये भी है कि वो बिंदु के माता-पिता भी इस कदम के लिए राजी हैं.
बहरहाल आपको बता दें कि इस तरह की शादी को सोलोगैमी कहा जाता है. भारत में ये अपनी तरह का पहला मामला है लेकिन दुनिया में पहले ऐसी शादियां हो चकी हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी पेट्रीसिया क्रिस्टीन नाम की लड़की ने खुद के साथ ही शादी की थी। वहीं, ब्राजील की मॉडल क्रिस गैलेरा भी खुद से शादी रचाकर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं.