सूरत के जहांगीपुरा इलाके की एक महिला प्रोफेसर की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच के दौरान इस बात की जानकारी सामने आई है कि प्रोफेसर को उसकी मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरों का इस्तेमाल कर कॉल और मैसेज के जरिए ब्लैकमेल किया गया था. गुजरात पुलिस ने इस मामले में बिहार से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वे हैदराबाद में रहने वाली जूही नाम की महिला के यहां काम करते थे. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी महिला पाकिस्तान में एक व्यक्ति को पैसे भेज रही थी. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.