PM in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात दौरे पर हैं. PM मोदी अपनी मां हीराबेन (Hiraba) के 100वें जन्मदिन पर अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे और आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपनी मां के पैर धोए, उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया. पीएम मोदी ने करीब 30 मिनट मां के साथ गुजारे. प्रधानमंत्री बनने के बाद भी पीएम मोदी कई मौकों पर गुजरात आकर मां का आशीर्वाद ले चुके हैं. मां बेटे के फोटो और वीडियो देश भर में खूब देखे जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Mumbai: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिल्डर ने शर्तें तोड़कर उड़ाया ड्रोन
बता दें प्रधानमंत्री मोदी की मां के जन्मदिन के अवसर पर उनके गृहनगर वडनगर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की प्रार्थना की जाएगी.