Gujarat Viral Video: गुजरात के बनासकांठा में एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर कथित तौर पर सड़क किनारे 'नमाज' रहा था. जिसके बाद पुलिस ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की है.
पालनपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद बाछल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने बताया कि वीडियो में वह पालनपुर शहर के पास एक व्यस्त चौराहे के किनारे खड़े अपने ट्रक के सामने नमाज पढ़ रहा था.
अधिकारी के मुताबिक किसी ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में शूट कर लिया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
इसके पहले भी शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे पर नमाज पढ़ रहे लोगों का पुलिस ने चालान काटा था. एक बस में सवार कुछ लोगों ने शाहजहांपुर रोड पर नमाज अदा की थी.