Gujarat University: गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल परिसर में नमाज (Namaz) पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर कथित हमले के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हितेश मेवाड़ा और भरत पटेल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात ए-ब्लॉक छात्रावास में हुई घटना के बाद श्रीलंका और ताजिकिस्तान के दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने और घटना की जांच के लिए नौ टीमें गठित की गई हैं. भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कम से कम 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने कहा कि घटना की जांच के लिए नौ टीम गठित की गई हैं. मलिक ने कहा कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.