Gujarat: बाइक पर हाथों में तलवार लेकर 'गरबा' करती महिलाओं का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. ये वीडियो राजकोट का है जहां ये महिलाएं अनोखे अंदाज में नवरात्रि उत्सव मनाती दिखीं.
जैसे ही इंटरनेट यूजर्स की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि, शानदार स्टंट कर रही इन महिलाओं को 'सलाम'. वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा कि इन महिलाओं को हेलमेट पहनना चाहिए था.
बता दें कि गुजरात के राजकोट में महिलाएं राजवी पैलेस में देवी दुर्गा के सम्मान में हाथों में तलवार लेकर नवरात्रि का उत्सव मनाती हैं. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी शामिल हुए.