गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन में भीषण आग लगने से 24 लोगों की मौत की ख़बर है. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने 24 मौत की पुष्टि की है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक आग की घटना से पूरा गेम जोन बुरी तरह जलकर खाक हो गया है. आग की ख़बर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. इस भीषण आग में 9 बच्चों के भी मरने की ख़बर है.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है कि राजकोट में गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिए हैं.
टीआरपी (TRP) गेम जोन में आज की इस दर्दनाक घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुःख जाता है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा की सीएम से फ़ोन पर बातचीत हुई है और पीड़ित लोगों की हर संभव मदद पहुंचने का प्रयास जारी है.
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा, दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई. बचाव कार्य जारी है. आग नियंत्रण में है. अब तक 20 शव बरामद किए गए है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.