Gujarat: गुजरात एटीएस ने सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ATS से मिली जानकारी के मुताबिक, इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया है. चारों ISIS आतंकवादी श्रीलंका के नागरिक हैं. गुजरात एटीएस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है. ये आतंकियों का इरादा क्या था फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
इससे पहले गुजरात एटीएस ने ऐसे 5 लोगों को गिरफ्तार किया था जो आईएस खुरासान से जुड़े थे. गुजरात एटीएस को गुप्त सूचना मिली ती कि तीन लोग पोरबंदर समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान और वहा से ईरान जाने की फिराक में हैं जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें उम्मेद मीर, हनान शोल और मोहम्मद हाजिम शामिल हैं इससे आईएसआईएस के इंडिया मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था