Accident News: अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 10 लोगों की मौत होने की ख़बर है. ये हादसा नडियाद के पास हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कार टैंकर के पीछे जा घुसी. बताया जा रहा है कि सभी कार सवार वडोदरा से अहमदाबाद जा रहे थे.
कार को काटकर निकाले शव
हादसे के बाद वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया. हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए अर्टिगा कार को काटना पड़ा. ख़बरों के मुताबिक, इस हादसे में कार सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची
हादसा होते ही 108 की दो एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई, साथ ही एक्सप्रेस हाईवे की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
दुर्घटनाग्रस्त कार अहमदाबाद पासिंग की है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर GJ27 EC 2578 है. पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए कार नंबर और आधार कार्ड विवरण के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Surya Tilak: अयोध्या में रामलला का दिव्य सूर्याभिषेक, PM मोदी ने हेलिकॉप्टर में देखा अद्भुत नजारा