दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के बाद शनिवार को गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिर गई. दरअसल, हीरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल पर मानसून की भारी बारिश से यात्री पिकअप ड्रॉप क्षेत्र में छत का हिस्सा गिर गया. गनीमत ये रही कि जब ये हादसा हुआ तब इस छत के नीचे कोई नहीं था, नहीं तो दिल्ली एयरपोर्ट जैसा हादसा हो सकता था.
बता दें कि जुलाई 2023 में इसका लोकार्पण हुआ था.
एक दिन पहले ही दिल्ली में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक कैब ड्राइवर की जान चली गई थी. हादसे में छह लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें- Ayodhya में Ram Path धंसने पर CM Yogi का एक्शन, 3 PWD इंजीनियर सस्पेंड