गुजरात बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 11 मई को जारी कर दिया है. GSEB अध्यक्ष ने बताया कि इस बार 82.56 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं में छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. राजकोट के एक स्कूल के छात्राओं ने नृत्य किया और अपने परिणामों का जश्न मनाया. 6,686 स्टूडेंट्स को 99 परसेंटाइल के ऊपर मार्क्स मिला है.
बता दें कि गुजरात बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 22 मार्च को हुआ था. मैट्रिक परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर रोल नंबर को जांच सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात बोर्ड 10वीं में राज्य के कुल 1,389 स्कूलों का रिजल्ट पूरा यानी 100 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं, 264 स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से भी कम रहा है. करीब 70 स्कूलों का रिजल्ट 0 यानी शून्य भी रिकॉर्ड किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'इंदिरा गांधी से सीखनी चाहिये ये तीन बातें...', प्रियंका की पीएम मोदी को सलाह