Dog Attack: मासूम बच्चों पर कुत्तों के अटैक की खबरें लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला गुजरात के आणंद (Anand) का है. यहां आठ साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्चा भागा तो कुछ दूर जाकर गिर गया. इस दौरान चीखने की आवाज सुनकर एक महिला डंडा लेकर आ गई, तब कहीं जाकर बच्चे की जान बची. महिला के आने पर बच्चा तुरंत उठकर भाग गया. इस दौरान कई लोग अपने घरों से निकल आए.
CCTV में कैद हुई घटना
ये घटना सामने के एक घर में लगे CCTV में कैद हो गई. लोगों का कहना है कि कुत्ते बच्चों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं, इस पर प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम उठाने चाहिए.
बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक
आवारा कुत्तों (stray dogs) से हर जगह लोग परेशान हैं. गलियों में घूमने वाले कुत्ते अक्सर बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों पर अटैक कर देते हैं. ऐसी घटनाएं बीते कई महीने से अलग-अलग जगहों से सामने आ रही हैं. कई लोगों की जान भी चली गई तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अब ताजा मामला गुजरात के आणंद में सामने आया है. यहां कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'यमुनोत्री धाम ना आएं !' बेकाबू भीड़ के बाद उत्तराखंड पुलिस की हालत खराब, देखें