Rajkot Gaming Zone fire case: गुजरात हाईकोर्ट ने राजकोट गेमिंग जोन हादसे के मामले में कहा है कि उसे स्थानीय प्रशासन और सरकार पर भरोसा नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा कि अब मशीनरी के ट्रिगर से लोग मर रहे हैं. इससे पहले राजकोट पुलिस के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को राहुल राठौड़ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो गेमिंग जोन में काम करता था. इस बीच गुजरात हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के आरोपियों का केस कोई वकील नहीं लड़ेगा.