NEET Row: NEET-UG परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर में छात्रों और उनके अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि NEET-UG की परीक्षा पूरी तरह से रद्द हो और दोबारा से ये परीक्षा ली जाए. सिर्फ 1563 छात्रों की परीक्षा या ग्रेस नंबर वाले छात्रों की परीक्षा न हो. उधर, गुजरात के राजकोट में भी छात्रों ने NEET-UG की पुनः परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ‘नीट-यूजी’ सहित राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर रविवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र ने पूरी शिक्षा प्रणाली को ‘‘माफिया’’ और ‘‘भ्रष्टाचारियों’’ के हवाले कर दिया है.
बता दें कि प्रियंका ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘नीट-यूजी’ परीक्षा का प्रश्नपत्र ‘‘लीक’’ हुआ, वहीं नीट-पीजी, यूजीसी नेट और सीएसआईआर-नेट ‘‘रद्द’’ कर दिए गए.
उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘आज, देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का यह हाल है. भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है.’’
इस दौरान NEET घोटाले पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका दावा है कि पेपर लीक एक संगठित अपराध था और बीजेपी ने इससे कई करोड़ रुपये कमाए. उस पैसे का इस्तेमाल बाद में बीजेपी नेताओं ने लोकसभा 2024 में किया. धर्मेंद्र प्रधान और मोदी दोषी हैं.
इसे भी पढ़ें- Indore में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या