Surat: गुजरात के सूरत से हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाले मौलवी को गिरफ्तार किया गया है. सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को 27 साल के मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ अबुबकर तीमोल को अरेस्ट किया है. सोहेल पर हिंदू संगठन के नेता, भाजपा नेता टी राजा और, पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा जैसे अन्य नेताओं की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, सोहेल पाकिस्तान से हथियार मंगवा रहा था. हत्या करने के लिए उसने 1 करोड़ रुपये की सुपारी ली थी.
क्राइम ब्रांच ने मौलवी सोहेल का फोन भी बरामद किया है. मौलवी के मोबाइल फोन के चैट से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. पता चला है कि वो पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान के मोबाइल नंबर पर डोंगर नाम के व्यक्ति और नेपाल के शहनाज नाम के व्यक्ति पर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को उसके फोन से हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या के लिए 1 करोड़ की सुपारी देने औऱ पाकिस्तान से हथियार मंगाने के चैट भी मिले हैं.
मामले पर सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, सूरत के चौक बाजार इलाके से मौलवी को अरेस्ट किया गया है. वह पाकिस्तान और नेपाल सहित कई देशों में रहने वाले कट्टरपंथियों के संपर्क में था. फिलहाल, अत्यधिक जानकारी जुटाई जा रही है. उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Online Order: पनीर टिक्का की बजाय चिकन सैंडविच की डिलीवरी...युवती ने मांगा 50 लाख का मुआवजा