Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 12 बच्चों सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई. शॉपिंग मॉल में गेमिंग जोन के अंदर उस समय आग लग गई, जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था. आग पर काबू पाने के लिए पुलिस टीमें और दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. पुलिस ने इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार किया है. साथ ही जांच के लिए SIT का भी गठन कर दिया गया है.
नेताओं ने प्रकट किया दुख
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी X पर पोस्ट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है. राजकोट गेम जोन में आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शोक व्यक्त किया है.
PM मोदी ने क्या कहा ?
PM मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.'
पूरे गुजरात के गेमिंग जोन बंद
राजकोट गेम ज़ोन दुर्घटना के बाद गुजरात के सभी गेम जोन बंद करने के गुजरात सरकार के आदेश दिया है. पूरे गुजरात के सभी गेम जोन की जांच की जाएगी. जो भी गेम ज़ोन फायर सेफ्टी परमिशन के बिना चल रहा होगा उसे तत्काल प्रभाव से सील करने के भी आदेश दिए गए हैं. राज्य के सभी जिलाधिकारी और एसपी, पुलिस कमिश्नर को सीएम ने आदेश दिए हैं.
SIT में ये अधिकारी शामिल किए गए
गुजरात सरकार ने राजकोट गेम जोन हादसे की जांच के लिए SIT का गठन किया है. सरकार ने इसकी कमान पुलिस महानिदेशक सीआईडी क्राइम सुभाष त्रिवेदी की अगुवाई में कमेटी गठित की है. इसमें सरकार ने आईएएस अधिकारी बंछानिधि पानी को शामिल किया है. वे अभी कमिश्नर टेक्निकल एजुकेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके साथ सरकार ने एसआईटी में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री,गांधीनगर के निदेशक एच पी संघवी को शामिल किया है. इसके अलावा SIT में अहमदाबाद के चीफ फायर ऑफिसर जे एन खड़िया के साथ क्वालिटी कंट्रोल, मकान और मार्ग विभाग सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर एम बी देसाई को शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Remal: 21 घंटे के लिए बंद रहेगा कोलकाता एयरपोर्ट, नहीं उड़ेगी फ्लाइट, क्या है वजह ?