खुद को गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी (Gujart Fake CMO Officer) बता कर एक मॉडल को नौकरी दिलाने का झांसा देने और फिर बलात्कार करने के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम विराज पटेल (Viraj Patel) है. उसने खुद को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का अध्यक्ष भी बताया था.
ये भी पढ़ें : Sudan Returnees Quarantined: सूडान से लौटे 117 भारतीयों को क्यों किया गया अचानक क्वारैंटाइन ?- जानिए
उसकी असली पहचान तब सामने आई जब उसे बीते शनिवार को एक आपसी झगड़े के मामले में वडोदरा थाने में गिरफ्तार करके लाया गया था. आरोप है कि उसने मुंबई की एक मॉडल (a model from mumbai) को गिफ्ट सिटी में नौकरी दिलाने के वादा किया और शादी का झांसा देकर बलात्कार भी किया.
बड़ोदर के सहायक पुलिस आयुक्त ए. वी. कटकड़ ने कहा, ‘‘एक मल्टीप्लेक्स में किसी से झगड़ा करने के बाद उस व्यक्ति को मॉडल के साथ शुक्रवार रात पुलिस स्टेशन लाया गया था। आरोपी ने शुरू में पुलिस को बताया कि वह एक सीएमओ अधिकारी है और एक महिला के साथ फिल्म देखने आया था। उसने यह भी दावा किया कि वह गिफ्ट सिटी का अध्यक्ष है।’’
अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस ने उसकी पहचान की जांच की तो पता चला कि उसने अपने पैन कार्ड पर एक अलग उपनाम का इस्तेमाल किया है, जबकि उसके आधार कार्ड पर कोई उपनाम नहीं था.कटकड़ ने कहा कि पूछताछ के दौरान पटेल ने खुलासा किया कि वह न तो सीएमओ में काम कर रहा है और न ही वह गिफ्ट सिटी का अध्यक्ष है.
उन्होंने कहा कि पटेल की असली पहचान सामने आने के बाद उसके साथ आई मुंबई की मॉडल ने दावा किया कि पटेल ने गिफ्ट सिटी के राजदूत (ब्रांड एंबेसडर) के रूप में नौकरी देने के बहाने उससे बलात्कार किया और शादी करने का वादा किया था. एसीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह गांधीनगर का रहने वाला है. मामले की जांच शहर की अपराध शाखा को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.