गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर दूसरी बार CM बने भूपेन्द्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) का अंदाज बेहद सादगी भरा है. हालांकि आपको बता दें कि वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि गाड़ी के नाम पर उनके परिवार के पास सिर्फ एक एक्टिवा स्कूटर (activa scooter) ही है.
दरअसल अपने चुनावी हलफनामे (election affidavit) में उन्होंने बताया कि उनकी कुल संपत्ति 8 करोड़ 22 लाख रुपये है लेकिन उनके नाम पर न तो कोई जमीन है और न ही उनके पास कोई कार है.
हालांकि, उनकी पत्नी हेतलबेन (Heatlben) के नाम पर 16 लाख 30 हजार रुपये की जमीन है. भूपेंद्र पटेल के पास कैश के रूप में 2 लाख 15 हजार 450 रुपये मौजूद हैं.
भूपेन्द्र को गहनों का शौक है लिहाजा उनके पास 25 लाख रुपये के गहने हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 47 लाख 50 हजार रुपये के ज्वैलरी है. साल 2017 के दौरान भूपेंद्र पटेल के पास 5 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.