Gurpatwant Singh Pannu: अमेरिका में खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नुन की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपित भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य ने अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया है. जिसके बाद सोमवार को निखिल को न्यूयार्क में संघीय अदालत में पेश किया गया जहां उसने खुद को निर्दोष बताया है.
बता दें पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है. न्यूयार्क में उसकी हत्या की साजिश रचने के आरोप में 52 वर्षीय निखिल को अमेरिका के अनुरोध पर चेक गणराज्य ने पिछले वर्ष प्राग में गिरफ्तार किया था. इसके बाद निखिल ने अपने अमेरिका प्रत्यर्पण को कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन पिछले महीने चेक गणराज्य की संवैधानिक अदालत ने निखिल की याचिका खारिज कर दी थी.
अमेरिका के संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया था कि निखिल भारत सरकार के एक अधिकारी के निर्देश पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने में लिप्त थे. हालांकि, भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था और आरोपों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है.