Guru Nanak Dev Jayanti: गुरु नानक की जयंती के अवसर पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि स्वर्ण मंदिर रोशनी से जगमगा रहा है. इस दौरान भक्तों ने पटाखे भी जलाए.
गुरुपर्व के मौके पर आज स्वर्ण मंदिर में कई श्रद्धालुओं ने मत्था टेका.आपको बता दें कि आज हर साल कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक देव की जन्मजयंती मनाई जाती है. गुरु नानक देव जी ने ही सिख धर्म की नींव रखी थी, और लोगों तो सत्कर्म का मार्ग दिखाया था.
इसी के चलते हर साल उनके जन्मदिन के दिन प्रभात फेरी निकाली जाती है. हर गुरुद्वारों में पाठ और कीर्तन का आयोजन होता है, लंगर लगाए जाते हैं. इसी के चलते लोग अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे जाते हैं.