Gurugram News: गुरुग्राम में एक महिला ने डेटिंग ऐप पर मिले एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे पैसे, आईफोन, सोने की चेन और उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड लूट लिए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. 1 अक्टूबर को यह घटना रोहित गुप्ता के घर पर हुई.
रोहित गुप्ता ने बताया कि साक्षी या पायल नाम की महिला ने उन्हें 1 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे फोन किया और कहा कि वह दिल्ली में रहती है लेकिन फिलहाल गुरुग्राम में अपनी मौसी के घर पर है. उसने मुझसे मिलने की इच्छा जताई. रात करीब 10 बजे हमने पास की शराब की दुकान से शराब खरीदी. मेरे घर पहुंचने पर, उसने मुझे बर्फ लाने के बहाने रसोई में भेजा और उसी समय उसने मेरे ड्रिंक में कोई पदार्थ मिला दिया.
रोहित ने बताया कि इसके बाद मैं बेहोश हो गया. सुबह उठा तो सामान गायब था. बता दें कि साक्षी के खिलाफ डीएलएफ सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.
हर साल 23 अगस्त को 'National Space Day' के रूप में मनाएगा भारत, चंद्रयान-3 से है कनेक्शन