Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मचे बवाल के बीच अब मस्जिद के वजूखाने (Waju Khana) को सील (Seal) कर दिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने वजूखाना के 9 गेटों पर 9 ताले (Lock) लगाकर इसे सील कर दिया है.
साथ ही CRPF को वजूखाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. सीआरपीएफ के दो जवान 24 घंटे सील किए गए वजूखाने की रखवाली करेंगे. यानी शिफ्ट के हिसाब से हर वक्त दो-दो जवान तैनात रहेंगे. ये भी निर्देश दिया गया है कि यहां हर शिफ्ट में डिप्टी एसपी रैंक के मंदिर सुरक्षा अधिकारी और CRPF के कमांडेंट औचक निरीक्षण करेंगे, और शिवलिंग के स्थान की सुरक्षा देखेंगे.
किस पक्ष का क्या दावा?
वजू खाना एक छोटा सा सरोवर है जिसे सील कर दिया गया है, क्योंकि हिंदू पक्ष ने यहीं शिवलिंग मिलने का दावा किया है. लेकिन, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वजूखाने में शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा मिला है.
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी. अब अगली सुनवाई 20 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.