Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में पूजा अर्चना करने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर करने वाली मुख्य वादियों में से एक राखी सिंह (Rakhi Singh) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु (euthanasia) की मांग की है. राष्ट्रपति को लिखे पत्र में राखी सिंह ने आरोप लगाया कि मामले के अन्य वादी उनके खिलाफ दुष्प्रचार और उत्पीड़न कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है, यही वजह है कि मैं इच्छामृत्यु पर विचार कर रही हूं.
वहीं इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से कोर्ट में पैरवी कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने राखी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, हम पूरे समर्पण के साथ श्रृंगार गौरी का केस कोर्ट में लड़ रहे हैं.
बता दें कि राखी सिंह ज्ञानवापी मस्जिद से संबंधित मामले में उन 5 महिला याचिकाकर्ताओं में से एक हैं, जिन्होंने अगस्त, 2021 में वाराणसी की सिविल कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अनुरोध किया था कि उन्हें मस्जिद परिसर में स्थित मां श्रृंगार गौरी स्थल (Shringar Gauri) पर पूजा करने की अनुमति दी जाए. फिलहाल इस मामले की सुनवाई वाराणसी जिला अदालत में चल रही है.