ज्ञानवापी मामले में बुधवार को वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट हिंदू पक्ष की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. दरअसल, ASI सर्वे के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्यों को संरक्षित करने के लिए हिंदू पक्ष ने एक एविडेंस रूम की मांग की है और अब इसी पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.
हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि, "ASI के द्वारा सर्वे की रिपोर्ट में जो साक्ष्य पाए जा रहे हैं उन साक्ष्यों को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए एविडेंस रूम का उपयोग माननीय जिलाधिकारी महोदय करें क्योंकि ये साक्ष्य बहुत जरूरी हैं".
सुभाष नंदन चतुर्वेदी बोले कि, "इन साक्ष्यों को तबतक सुरक्षित रखा जाए जबतक इस केस का फैसला नहीं हो जाता क्योंकि मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई है कि यहां से मिट्टी और मलबे को न हटाया जाए". बता दें कि ज्ञानवापी के परिसर को आरक्षित करने और सर्वेक्षण के दौरान ASI द्वारा उपयोग की जाने वाली मशीनों के उपयोग पर मुस्लिम पक्ष द्वारा आपत्ति जताई गई है.
Bihar News: बिहार के एक स्कूल में मिड डे मील खाने से अस्पताल पहुंचे 50 बच्चे! खाने में था गिरगिट?