Evening News Brief: एक क्लिक में देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1-ज्ञानवापी केस: फास्ट ट्रैक कोर्ट ने टाला फैसला, 17 नवंबर की तारीख तय
ज्ञानवापी ( Gyanvapi Case) मामले में वाराणसी (Varanashi) की सिविल फास्ट ट्रैक कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इसके बाद कोर्ट ने 2 दिन के लिए फैसला टाल दिया. अब 17 नवंबर को कोर्ट फैसला सुनाएगा कि ये केस सुनने योग्य है या नहीं.
2- डिंपल यादव ने भरा पर्चा, अखिलेश ने किया ऐतिहासिक जीत का दावा
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुए मैनपुरी सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple yadav) ने सोमवार को नामांकन पत्र भरा. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि यहां से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत होगी.
3-जबरन धर्म परिवर्तन रोकने पर SC ने केंद्र से पूछा सवाल
सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) ने केंद्र सरकार से पूछा है कि जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए वह क्या कर रही है. इसके साथ ही अवैध धर्मांतरण पर कानून की मांग को लेकर 22 नवंबर तक जवाब मांगा है.
4- हैदराबाद के हॉस्टल में छात्र पर हमले का वीडियो वायरल, 8 हिरासत में
हैदराबाद (Hydrabad) के निकट एक हॉस्टल में कुछ छात्रों ने लॉ की पढ़ाई कर रहे एक अन्य छात्र को पीटा, और कथित रूप से धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया. इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद 12 छात्रों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है, जिनमें से आठ को हिरासत में लिया गया है.
5- प्रयागराज और सिंगरौली में भूकंप के झटके
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सोमवार को भूकंप (Earth Quake) के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक भूकंप दोपहर 14:35 बजे महसूस किया गया.भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. सिंगरौली के अलावा ठीक इसी समय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
ये भी पढ़ें-Delhi Crime: प्रेमिका के शव के 35 टुकड़े करने वाला ' कातिल आशिक' गिरफ्तार, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
6-आबकारी नीति घोटाला मामला: विजय नायर ने जांच एजेंसियों पर लगाए आरोप
दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपी और आम आदमी पार्टी(AAP) के कम्युनिकेशन इंचार्ज रहे विजय नायर ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जांच एजेंसी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसी सूत्रों के हवाले से दिल्ली आबकारी नीति मामले में संवेदनशील जानकारी लीक कर रही है.
7-झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा
झारखंड की सियासत में शह और मात का खेल जारी है. हेमंत सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने झारखंड की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के 5 मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच का आदेश दिया है.
8-WPI inflation: अक्टूबर में थोक महंगाई दर में राहत
केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में थोक महंगाई घटकर 8.39 प्रतिशत पर आ गई, जो सितंबर में 10.7 प्रतिशत पर थी.पिछले 19 महीनों में ये पहला मौका है, जब महंगाई एक अंक में रह गई है.
9-पाकिस्तान पर भारी पड़ी भारतीय टीम, ICC की प्लेइंग-11 में बनाया दबदबा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ICC ने वर्ल्ड कप की अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान किया. इसमें भारत और पाकिस्तान के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली. मगर टीम इंडिया के एक और प्लेयर ने बतौर 12वें खिताड़ी के तौर पर जगह बनाई.
10-दिग्गज अभिनेता सुनील शेंडे का 75 साल की उम्र में निधन
हिंदी और मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता सुनील शेंडे (Sunil Shende) का निधन हो गया है. सोमवार को उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर पर अंतिम सांस ली. सुनील 75 साल के थे.
ये भी पढ़ें-Priyanka Chopra ने भीड़ के बीच Nick Jonas को किया चीयर्स, स्टेज पर निक ने किया शादी का जिक्र