Gyanvapi dispute: वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) को लेकर जारी विवाद के बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqir Raza) ने आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है. दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में हुए एक समारोह के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ज्ञानवापी पर अभी कुछ नहीं किया तो बाबरी मस्जिद की तरह यहां भी पाबंदी लग जाएगी. उन्होंने मुस्लिम संगठनों से इसके लिए देश भर में जेल भरो आंदोलन (Jail Bharo Andolan) चलाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि हर जिले से दो लाख मुसलमान जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दें. उन्होंने कहा कि जेल जाना मर्दों का काम है.
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सरकार लाल किला और ताजमहल पर बुल्डोजर चलाए. हम इसमें सरकार का साथ देंगे. तौकीर रजा ने कहा कि वे लाल किला और ताजमहल पर बुल्डोजर नहीं चलवाएंगे, उन्होंने कहा कि वो सिर्फ हमारे जज्बात पर बुल्डोजर चलाना चाहते हैं.
पढ़ें: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स
ज्ञानवापी में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के दावों को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग फव्वारा और शिवलिंग में फर्क नहीं कर पा रहे हैं. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ेगी. बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा किया है. जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा होने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: DU के प्रोफेसर हुए गिरफ्तार, शिवलिंग मिलने के दावों पर दिया था विवादित बयान