काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, सूर्य कांत और पी एस नरसिम्हा की विशेष बेंच मामले की सुनवाई के करेगी. मुख्य मामले के साथ मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा की अनुमति मांगने वाली नई याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी. इसे लेकर 3 याचिकाएं दाखिल हुई हैं.
सुप्रीम कोर्ट में पूरे मामले की आखिरी सुनवाई 20 मई को हुई थी और सुप्रीम कोर्ट ने ये मामला जिला जज को ट्रांसफर कर दिया था. जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने कहा था कि मामले की जटिलता को देखते हुए इसे अधिक अनुभवी जज को भेजा जा रहा है. साथ ही कहा कि बेंच जिला जज मुस्लिम पक्ष के उस आवेदन को प्राथमिकता से सुनें, जिसमें हिंदू पक्ष के वाद को सुनवाई के अयोग्य कहा गया है.
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 17 मई को जो अंतरिम आदेश दिया गया था, वह अभी लागू रहेगा. यानी शिवलिंग वाली जगह सुरक्षित रखी जाएगी और वहां वजू नहीं होगी. लेकिन परिसर में पहले की तरह नमाज़ पढ़ी जाती रहेगी. कोर्ट ने प्रशासन से कहा था कि वह वजू के लिए उचित इंतजाम करे.