Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे रिपोर्ट में शिवलिंग, त्रिशूल डमरू समेत मिले कई हिंदू संस्कृति के प्रतीक

Updated : May 19, 2022 21:31
|
Editorji News Desk

Gyanvapi Masjid Survey Report: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में गुरुवार को वाराणसी (Varanasi) की जिला अदालत में दूसरे चरण की सर्वें रिपोर्ट सौंपी गई. अब लोगों की दिलचस्पी इस बात को जानने में है कि ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के सर्वे में क्या कुछ मिला है. 12 से 15 पन्नों की रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण अंश की जानकारी न्यूज एजेंसी IANS को मिली है. सूत्रों के हवाले से उसने बताया है कि IN- 1921 में दीन मुहम्मद वाले केस में मस्जिद वाली जगह पर सरकारी दस्तावेज में 3 पेड़ दर्ज हैं, उस दौरान उनमें बेल का एक पेड़ है, जो आज यहां नहीं है. वहीं सरकारी रेवेन्यू के जो पुराने दस्तावेज हैं, वो भी निकाले गए हैं और रिपोर्ट में जोड़े गए हैं.

किताब से एक नक्शा भी रिपोर्ट में लगाया गया
इस सर्वे रिपोर्ट में डॉ विलियम एल्थर द्वारा लिखी गई 'काशी द सिटी इलष्ट्रीयस' किताब से एक नक्शा भी रिपोर्ट में लगाया गया है, क्योंकि वकीलों का मानना है कि अंग्रेज न हिन्दू थे और न ही मुसलमान थे. सर्वें के दौरान जो फोटो क्लिक की गईं हैं उन तस्वीरों को सर्वें के दौरान तुरंत सील किया गया था और अब उन्हें भी कोर्ट में जमा की गई हैं.

तीन डमरू के चिन्ह मिलने की बात सामने आई
मस्जिद के पहले गेट के पास उत्तर दिशा में वादी के अधिवक्ता ने तीन डमरू के चिन्ह दिखाई देने की बात कही है, जिसे प्रतिवादी के वकील ने गलग बताया. इस रिपोर्ट में वादी पक्ष द्वारा प्रवेश द्वार से आगे पूर्वी दिशा की दीवाल पर लगभग 20 फीट ऊपर त्रिशूल के निशान की बात कही गई है. इससे आगे लगभग 7 फीट की ऊंचाई पर दिखाई पड़ रहे त्रिशूल के निशान और मुख्य गुम्बद के दाहिने तरफ भी बने ताखा के अंदर त्रिशूल खुदा हुआ मिला और उसकी भी फोटोग्राफी करायी गई.

ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ BJP में शामिल, कहा- कांग्रेस सिद्धांत से हटी

SC में शुक्रवार तक के लिए सुनवाई टली 
सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां और खुदाई हो ताकि सब सच्चाई निकाली जाए. सर्वे के दौरान तमाम तलाश के बावजूद फव्वारे के लिए कोई पानी सप्लाई की जगह नहीं मिली. सिर्फ एक छेद मिला है जो साबित करता है कि वो फव्वारा नहीं है. जब टीम ने वादी पक्ष से पाइपलाइन की बात कही तो मुस्लिम पक्ष कोई भी पाइपलाइन नहीं दिखा पाया है. बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टल गई है. मामले में कोर्ट शुक्रवार को दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा. अदालत ने वाराणसी की ट्रायल कोर्ट से कहा है कि आज कोई आदेश न दे.

 

 

Survey ReportGyanvapi Mosque Controversygyanvapi masjid

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?