UP: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid, Varanasi) परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी (Survey-Videography) का काम शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ और यह रविवार को भी जारी रहेगा. शनिवार का सर्वेक्षण पूरा हो गया है. ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की कार्यवाही करीब चार घंटे तक चली. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ सर्वे करीब 12 बजे तक चला. सर्वे का काम शांतिपूर्ण (peacefully) तरीके से चला. किसी भी पक्ष ने कोई अवरोध उत्पन्न नहीं किया. पुलिस ने बताया कि सब कुछ सामान्य है. सर्वे कार्य की बारीकी से निगरानी की जा रही है.
शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास 1,500 से अधिक पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों को तैनात किया गया था. मस्जिद परिसर के 500 मीटर के दायरे में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है.
ज्ञानवापी मस्जिद काशी विश्वनाथ धाम के करीब स्थित है और स्थानीय अदालत महिलाओं के एक समूह द्वारा इसकी बाहरी दीवारों पर मूर्तियों के सामने रोजाना प्रार्थना की अनुमति मांगने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रही है.
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इससे पहले कहा था कि शुक्रवार को सभी संबंधित पक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें उनसे अदालत द्वारा गठित आयोग के काम में अवरोध उत्पन्न न करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की गई थी.