Gyanvapi Masjid Survey: यूपी के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के पूरे परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कराने की आग्रह वाली याचिका को मंजूरी मिल गई है. मंगलवार को जिला अदालत ने याचिका सुनवाई के लिये स्वीकार कर ली है. अदालत ने मुस्लिम पक्ष से 19 मई तक अपनी आपत्ति दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले साल ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करके यह पता लगाने को कहा था कि आखिर वह शिला कितनी पुरानी है. हाईकोर्ट ने वाराणसी जिला जज को मामले की सुनवाई आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिये थे.