Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में अर्कोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) का सर्वे शुरू हो चुका है. ASI की 32 सदस्यीय टीम सभी उपकरणों के साथ मस्जिद परिसर (Gyanvapi Masjid) की जांच कर रही है. एएसआई की टीम के साथ वहां सभी पक्षों के वकील भी मौजद हैं.
वहीं इस दौरान लोगों की भारी भिड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Strong Security Arrangements) किए गए हैं. ज्ञानवापी परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
वहीं, सर्वे को रोकने के लिए मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हालांकि इस पर फैसला आना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें:Gyanvapi Survey: वाराणसी पहुंची ASI टीम, सुबह 7 बजे से सर्वे शुरू
बता दें कि शुक्रवार 21 जुलाई को वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने वजूखाने को छोड़कर बाकी पूरे परिसर का ASI द्वारा सर्वे कराने का आदेश दिया था. एसआई टीम को 4 अगस्त तक कोर्ट में अपनी रिपोर्ट भी सौंपनी है.