पंजाब के फरीदकोट में AAP विधायक गुरदित्त सिंह सेखों की सुरक्षा जिप्सी से एक बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सड़क पर शवों को रखकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सादिक रोड पर हुआ है. मरने वाले दोनों बाइक सवार हैं जो फरीदकोर्ट के गांव झोटीवाला के निवासी हैं.
ये भी पढ़े:एक शराब की दुकान में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत
मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक विधायक उस वक्त गाड़ी में मौजूद नहीं थे. जैसे ही उन्हें इस हादसे की सूचना मिली वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और परिवार के साथ शोक संवेदना प्रकट की. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार वालों को हर संभव मदद का भी विश्वास दिलाया. पायलट जिप्सी चालक अंग्रेज सिंह पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने धरना खत्म किया