देशभर में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस (H3N2 Influenza Virus) तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. वायरस से बचाव के लिए नीति आयोग ने एक्शन टास्क फोर्स बनाने को लेकर एक अहम मीटिंग की है. आयोग ने राज्यों को वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी, मैन पावर, दवाएं, मेडिकल ऑक्सीजन समेत ज़रूरी सामान को रखने के लिए कहा गया है.
आयोग की मीटिंग में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि वायरस से निपटने के लिए सबसे पहले अवाम को जागरुक करने की ज़रूरत है. नीति आयोग ने इन्फ्लूएंज़ा वायरस से बचाव के लिए कोरोना जैसे नियमों पर अमल करने का हिदायात दी हैं. बता दें कि H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से अबतक 2 मौत की पुष्टि है.
यहां भी क्लिक करें: Holi से पहले देश में तेजी से बढ़ रहे H3N2 Influenza के मामले, जानिए क्या हैं लक्षण ?