Indigo Airlines: इंडिगो एयरलाइन्स में एक बार फिर लापरवाही ( Indigo Airlines' big negligence) का मामला सामने आया है. ताजा मामला दिल्ली से उदयपुर जाने वाली फ्लाइट (Delhi to Udaipur flights) का बताया जा रहा है. दरअसल 30 जनवरी को एक यात्री ने दिल्ली से पटना जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flights from Delhi to Patna) में चढ़ने के लिए बोर्डिंग पास (Boarding pass) लिया. एयरलाइन्स की लापरवाही से वह दिल्ली से उदययपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठ गया. फिर क्या था वह अपने गंतव्य से 1400 किमी दूर उदयपुर जा पंहुचा. जब एयरलाइन्स को अपनी गलती का अहसास हुआ तो आनन- फानन में यात्री को दोबारा दिल्ली भेजा गया और फिर वहां से पटना के लिए रवाना किया गया.
अब इस पुरे मामले पर नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच में डीजीसीए यह जानने की कोशिश करेगा कि यात्री के बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि जब बोर्डिंग से पहले बोर्डिंग पास को नियमानुसार दो प्वाइंट पर जांचा जाता है तो आखिर वह गलत फ्लाइट में कैसे चढ़ गया?
बता दें कि 20 दिनों के भीतर ये ऐसा दूसरा मामला है इससे पहले भी 13 जनवरी को इंदौर जाने वाला यात्री को गलती से नागपुर की फ्लाइट में बैठा दिया गया था.